योगी महासंघ से मंजु कुमारी को बनाया गया जिला अध्यक्ष मोहल्ले वासियों ने माला पहना कर खिलाई मिठाई

रायबरेली
रिपोर्ट विपिन राजपूत
योगी महासंघ से मंजु कुमारी को बनाया गया जिला अध्यक्ष मोहल्ले वासियों ने माला पहना कर खिलाई मिठाई
_
रायबरेली योगी महासंघ से मंजु कुमारी को बनाया गया जिला अध्यक्ष।जिला अध्यक्ष बनते ही मोहल्ले के सभी लोग खुशी जाहिर करते हुए जिला अध्यक्ष को माला पहना कर खिलाई मिठाई। वहीं जब नव नियुक्त जिला अध्यक्ष मंजू कुमारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया हमारा सर्वप्रथम लक्ष्य केंद्र और राज्य सरकार की जो योजनाएं हैं उन्हें घर तक पहुंचाना। गौ कशी पर रोक लगाई जाए। बाल विवाह पर रोक लगाई जाए।महिलाओं के सम्मान में मैं हमेशा तट पर खड़ी रहूंगी, और जो भी सरकार की योजनाओं से वंचित रह गया उन्हें भी उन योजनाओं के बारे में बताना। सभी के सुख-दुख में मैं हमेशा साथ खड़ी रहूंगी _ मंजू कुमारी। मेरा सर्वप्रथम लक्ष्य जनता की सेवा करना_ नव नियुक्त जिला अध्यक्ष। फिलहाल मीडिया से बात करते हुए नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रायबरेली मंजू कुमारी ने क्या कुछ कहा आईए आपको सुनाते हैं।