एसआईआर के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
एसआईआर के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न
रायबरेली:- 28 जनवरी 2026,
जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के दौरान दावे व आपत्तियों का निस्तारण एवं नोटिस जारी किये जाने व इस पर हो रही सुनवाई की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं ने अपना गणना प्रपत्र भरा है और उनका वर्ष 2003 के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की अंतिम मतदाता सूची से मैपिंग नहीं हो सका है, ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी करते हुये उनसे अभिलेखीय साक्ष्य मांगे गये हैं। जिन मतदाताओं की मैपिंग में तार्किक विसंगतियां पाई गई हैं, इन मतदाताओं को भी नोटिस जारी किया जा रहा है तथा इनसे भी अभिलेखीय साक्ष्य की मांग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के दूसरे चरण में 06 जनवरी से 06 फरवरी, 2026 तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जा सकती है। 06 जनवरी से 27 फरवरी, 2026 तक नोटिस चरण में सुनवाई व सत्यापन के साथ दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा तथा 06 मार्च, 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश कोई मतदाता सुनवाई में उपस्थित नहीं हो पा रहा है तो वह अपने प्रतिनिधि के रूप में किसी को नामित कर सुनवाई हेतु भेज सकता है।
उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से यह अनुरोध किया कि अपने बूथ लेवल एजेन्ट (BLA) के माध्यम से समस्त मतदाताओं को यह संदेश प्रसारित करायें कि विगत् 06 जनवरी, 2026 को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची में अपना नाम जरुर देंखें, जिस किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची में दर्ज न हो वे घोषणा पत्र एवं निवास के रूप में व जन्म तिथि को प्रमाणित करने वाले अभिलेखों के साथ फॉर्म-6 भरकर जमा कर सकते हैं तथा ऐसे युवा जो 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए हैं वे भी घोषणा पत्र के साथ फॉर्म-6 भरें, जिससे कि अंतिम मतदाता सूची में उनका नाम शामिल हो सके।
उन्होंने बताया कि मृत, स्थाई रुप से स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की बूथ-स्तरीय सूची बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा अपने मतदेय स्थल के बूथ लेवल ऐजेंट (बीएलए) को उपलब्ध कराई गई है। 31 जनवरी, 2026 को सभी बीएलओ द्वारा अपने मतदेय स्थलों पर प्रकाशित मतदाता सूची के ड्रॉफ्ट को एक बार पुनः पढ़ा जाएगा। बीएलओ के पास उपलब्ध आलेख्य मतदाता सूची में मतदाता अपना नाम देख सकता है। आलेख्य मतदाता सूची आयोग के ECINET मोबाइल ऐप तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in एवं भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल voters.eci.gov.in पर भी उपलब्ध है। कोई भी मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र संख्या भरकर आलेख्य मतदाता सूची में ऑनलाइन अपना नाम देख सकता है।
सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को नोटिस की जानकारी प्राप्त करने तथा डॉक्यूमेंट अपलोड करने की ऑनलाइन व्यवस्था की भी जानकारी दी गई।
उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से एसआईआर के कार्य में पूर्ण सहयोग करने तथा अपने बूथ लेवल एजेन्ट के माध्यम से अधिक से अधिक फार्म-6 भरवाये जाने के लिए भी आह्वान किया।
बैठक में उप जिलाधिकारी विवेक राजपूत, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फिरोज अहमद सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




