मेहनगर आज़मगढ़ : हाईस्कूल गणित की परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई

आजमगढ़:मेंहनगर थाने की पुलिस ने यूपी बोर्ड परीक्षा में दुसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यू0पी0 बोर्ड हाईस्कूल गणित की परीक्षा के दौरान उज्ज्वल सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी भोजपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ की जगह फर्जी परीक्षार्थी अभिषेक कुमार पुत्र जमुना प्रसाद ग्राम रजहाँ थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ द्वारा फर्जी परीक्षा दिया जा रहा था जिसे कक्ष निरीक्षक प्रवेश पत्र जाँच के समय पकडा गया जिसे प्रबंधक सुमन सिंह W/O सतीश कुमार सिंह ग्राम बेनूपुर पो0 बेनूपुर जनपद आजमगढ़ व लिपीक विवेक कुंमार सिंह S/O रविन्द्र नाथ सिंह ग्राम कटाई पो0 पवनी कला थाना मेंहनगर आजमगढ़ द्वारा लाकर थाने पर सुपुर्द कर तहरीर देकर अभ्यर्थी उज्जवल सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी भोजपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ व अभिषेक कुमार पुत्र जमुना प्रसाद ग्राम रजहाँ थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मु0अ0सं0 67/24 धारा 419/420भादवि व 3/6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 पंजीकृत कराया गया, बुधवार को बुधवार को आदर्श ग्रामीण बा0इ0कालेज जयनगर आजमगढ़ प्रातः में यू0पी0 बोर्ड हाईस्कूल गणित की परीक्षा के दौरान उज्जवल सिंह अनु0 1242005362 की जगह फर्जी परीक्षार्थी अभिषेक कुमार पुत्र जमुना प्रसाद ग्राम रजहाँ थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ फर्जी परीक्षा दे रहा था जिसे कक्ष निरीक्षक प्रवेश पत्र जाँच के समय पकडा गया जिसे आदर्श ग्रामीण बा0इ0कालेज जयनगर आजमगढ़ के प्रबंधक सुमन सिंह W/O सतीश कुमार सिंह ग्राम बेनूपुर पो0 बेनूपुर जनपद आजमगढ़ व लिपीक विवेक कुंमार सिंह S/O रविन्द्र नाथ सिंह ग्राम कटाई पो0 पवनी कला थाना मेंहनगर आजमगढ़ द्वारा अभिषेक कुमार पुत्र जमुना प्रसाद ग्राम रजहाँ थाना मेंहनगर आजमगढ़ को लाकर थाने पर सुपुर्द किया गया जिसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए दिनांक 27.02.24 को समय 15.56 बजे गिरफ्तार किया गया।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया शानदार प्रदर्शन

Wed Feb 28 , 2024
मुबारकपुर आजमगढसंवाददाता अमित तिवारी मुबारकपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर सठियांव शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत ग्लोबल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसी स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक प्रोजेक्ट बनाकर अपनी प्रतिभा का […]

You May Like

Breaking News

advertisement