उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण भाजपा ओबीसी मोर्चा का पटका पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण भाजपा ओबीसी मोर्चा का पटका पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ावर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ओ.बी.सी मोर्चा मा. नरेंद्र कश्यप के बरेली आगमन पर सर्किट हाउस में कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने पटका पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ सर्किट हाउस में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के बरेली मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की उसके पश्चात प्रेस वार्ता में सम्मिलित होकर उत्तर प्रदेश सरकार लाभकारी योजनाओं के विस्तार हेतु समीक्षा की तथा आगामी कार्य योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा भी की।
इस अवसर पर उतर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एम एल सी हरि सिंह ढिल्लों तथा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।