उपजिलाधिकारी (सदर) बरेली प्रमोद कुमार द्वारा दो मिनी जेसीबी मशीन सहित पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को अवैध मिट्टी खनन करते हुए पकड़ा

उपजिलाधिकारी (सदर) बरेली प्रमोद कुमार द्वारा दो मिनी जेसीबी मशीन सहित पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को अवैध मिट्टी खनन करते हुए पकड़ा
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उपजिलाधिकारी (सदर) बरेली प्रमोद कुमार की टीम द्वारा दो मिनी जेसीबी मशीन एवं पांच ट्रैक्टर- ट्रालियों को एक खेत से अवैध खनन करते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया। तथा वजिसमें कुछ ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी भरी हुई है, जिन्हें पड़कर थाना सीबीगंज पर लाकर खड़ा कर सीज करने की कार्यवाही की गई है ।
वहीं जानकारी करने पर उपजिलाधिकारी (सदर ) बरेली प्रमोद कुमार द्वारा बताया गया कि कई दिनों से ग्रामीणों द्वारा सूचना मिल रही थी गंगा के किनारे खेत से भारी मात्रा अवैध मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा है। जिसकी सूचना पर यकीन करके थाना सीबीगंज क्षेत्र के गाँव दौली रघुवर दयाल रकवा जितौर गंगा के किनारे छापा मारा गया। तो देखा अवैध मिट्टी खनन तेजी से मिनी जेसीबी मशीनों द्वारा खेत से मिट्टी खनन करके टैक्टर – ट्रालियों में भर रही थीं, जिन्हें मौके पर पकड़ कर थाना सीबीगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। तथा सभी पकड़े गए वाहनों के खिलाफ विधिक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। तथा छापामार कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार विदित कुमार व अमीन प्रेमराज उपजिलाधिकारी सदर बरेली की टीम में मौजूद रहे ।