अधिवक्ता परिषद ब्रजप्रान्त जिला बरेली की मासिक बैठक संपन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अधिवक्ता परिषद ब्रज प्रांत जिला इकाई बरेली की मासिक बैठक संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष अधिवक्ता अनुज कांत सक्सेना के मोहल्ला भूड़ स्थित निवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला इकाई के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ओमपाल सिंह ने की।
संगठन के जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से संगठन के आगामी कार्यों हेतु कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक का संचालन मासिक बैठक प्रभारी गिरिराज किशोर सिंह चौहान ने किया ।
इस दौरान संरक्षक पूरनलाल प्रजापति और ईश्वरी प्रसाद वर्मा, ब्रज प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र प्रसाद मम्मा, अनुज कांत सक्सेना,अरविंद सिंह गौर,महामंत्री हजारीलाल, सरनाम सिंह,अरविंद सिंह,सत्य भान तोमर, परेश मिश्रा, उन्मुक्त संभव शील, रूपेश कुमार,विनोद बाबू कनोजिया, मुनीश सक्सेना, अमित सक्सेना,प्रवीन सक्सेना,कमल कुमार,रमेश सिंह,नवीन शर्मा, पंकज महंत, प्रमोद गौरव, प्रेम सिंह,आंचल सक्सेना, प्रवीण सक्सेना, नत्थू लाल पाल,अर्पिता सक्सेना,गीता कश्यप, रंजना सागर आदि अधिवक्ता उपस्थित रहें। मासिक बैठक में आए सभी अधिवक्ता पदाधिकारीयो और सदस्यों का आभार अधिवक्ता अनुज कांत सक्सेना ने व्यक्त किया।