माउंटेनियर ज्योति रात्रे बनी प्रेरणा, बर्लिन मैराथन 2025 पूरी की
माउंटेनियर ज्योति रात्रे बनी प्रेरणा, बर्लिन मैराथन 2025 पूरी कीभोपाल की साहसी पर्वतारोही ज्योति रात्रे जिन्होंने 55 वर्ष की आयु में माउंट एवरेस्ट फतह कर सबसे उम्रदराज भारतीय महिला का गौरव हासिल किया था अब एक और उपलब्धि अपने नाम की है

दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
21 सितंबर 2025 को आयोजित विश्व प्रसिद्ध बीएमडब्ल्यू बर्लिन मैराथन को सफलतापूर्वक पूरा कर उन्होंने साबित किया कि उम्र केवल एक संख्या है ज्योति रात्रे ने यह 42,2 किलोमीटर की मैराथन दौड़ 6 घंटे 25 मिनट मे पूरी की बर्लिन मैराथन मे विश्व के विभिन्न देशों के लगभग 55000 धावकों ने भाग लिया जिसमें 55 वर्ष की केटेगरी मे उनका 1011 वा स्थान रहा
ज्योति रात्रे अब तक पांच महाद्वीपों की सबसे उॅची चोटियों के साथ माउंट एवरेस्ट को भी फतह कर चुकी है उनकी यह उपलब्धि लाखों युवाओं और महिलाओं के लिए प्रेरणा है
