सुश्री अंशिका वर्मा, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बरेली द्वारा थाना सिरौली एवं थाना मीरगंज का आकस्मिक निरीक्षण कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सुश्री अंशिका वर्मा, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बरेली द्वारा थाना सिरौली एवं थाना मीरगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना भवन, अभिलेख कक्ष, मालखाना, बैरक, शस्त्रागार, कंप्यूटर कक्ष, भोजनालय तथा अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया गया। तथा महोदया ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों की अद्यतन स्थिति एवं उनके रख-रखाव पर संतोष व्यक्त किया तथा कुछ बिंदुओं पर त्वरित सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थाने में दर्ज मुकदमों की विवेचना की गुणवत्ता, लंबित विवेचनाओं की स्थिति, वारंटों की तामीली, जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण तथा सीसीटीएनएस में डाटा एंट्री की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारियों एवं समस्त स्टाफ को अपराध नियंत्रण में सतत सक्रियता, अपराधियों के विरुद्ध कड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही, आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं संवेदनशील निस्तारण तथा क्षेत्र में पेट्रोलिंग को और सशक्त बनाने के स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों से सदैव मुस्तैद रहकर जनता की सुरक्षा और सेवा के प्रति पूर्ण समर्पण बनाए रखने हेतु निर्देश दिये गये।




