खण्डेलवाल काॅलेज की एनसीसी कैडेट सिनियर अंडर ऑफिसर अंशिका श्रीवास्तव कर्तव्य पथ पर” मार्च पास्ट”करेगी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : खण्डेलवाल कॉलेज की,8वीं यूपी बालिका वाहिनी की एनसीसी कैडेट सिनियर अंडर ऑफिसर अंशिका श्रीवास्तव , बरेली से आर०डी०सी० शिविर में प्रतिभाग कर रही हैं ,गणतंत्र दिवस 2024 शिविर 30 दिसंबर, 2023 को सर्व धर्म पूजा के साथ करियप्पा परेड ग्राउंड, दिल्ली कैंट में शुरू हुआ। इस वर्ष, सभी 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 2,274 कैडेट भाग लेंगे। लगभग एक माह तक चलने वाले इस शिविर में महिला कैडेटों की सबसे बड़ी भागीदारी होगी। इस विविध भागीदारी में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 122 कैडेटों के अलावा, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के 171 कैडेट शामिल हैं, जो प्रभावी ढंग से ‘मिनी इंडिया’ के सूक्ष्म जगत को चित्रित करते है।
सीनियर अंडर ऑफिसर अंशिका श्रीवास्तव गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर मार्च पास्ट करेगी । महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉ आर० के ०सिंह,ने बधाई देते हुए कहा गणतंत्र दिवस शिविर का मूल उद्देश्य कैडेटों में देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व गुणों की भावना पैदा करना है। यह वार्षिक कार्यक्रम कैडेटों को प्रशिक्षण, सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होने और सामाजिक सेवा पहल में भाग लेने के लिए मूल्यवान अवसर प्रदान करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है, जिससे एकता और गौरव का पोषण होता है। 8वीं यूपी बालिका वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर राजेश शाह वीर चक्र, मेजर इंदु मिश्रा, लेफ्टिनेंट रचना एवं कॉलेज सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं व बधाई दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अखिल भारतीय नृत्य एवं नाट्य समारोह की रूपरेखा बनी

Wed Jan 24 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली, : ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सैय्यद सिराज के निवास पर आयोजित की गई।ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन व जिला समारोह समिति द्वारा 75 वें गणतंत्र दिवस पर होने वाले अखिल भारतीय नृत्य एवं नाट्य समारोह के कई महत्वपूर्ण […]

You May Like

advertisement