के.सी.एम.टी. में बड़े धूमधाम से किया गया नये शैक्षिक सत्र 2025-26 का आगाज

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : खण्डेलवाल कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 का आगाज बड़े धूमधाम से किया गया। शुभारंभ सत्र विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को किया उनके अभिभावकों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया ओरियेंटेशन प्रोग्राम के मुख्य अतिथि श्री पार्थो कुनाल सी.ई.ओ. अमृत विचार एवं अखिल भारतीय अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री अंकुर सक्सेना द्वारा सम्बोधित किया गया और प्रबन्धन की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण चहुंमुखी विकास के लिए महाविद्यालय प्रतिबद्ध है जहां विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार, भारतीय संस्कृति के अनुरूप पठन-पाठन के साथ ही उन्हें विज्ञान की बारीकियों से पाठ्यक्रम के दौरान गहन अध्ययन कराया जायेगा, जिससे कि वह एक सफल विद्यार्थी एवं आदर्श नागरिक भी बन सकें।
इस अवसर पर विभिन्न सोसायटी के पदाधिकारियों के बैच भी वितरित किये गये और इस अवसर पर अभिभावकों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।इस मौके पर अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष गिरधर गोपाल, प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खण्डेलवाल, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विनय खण्डेलवाल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर सभी प्रवक्तागण उपस्थित रहे।




