मातृशक्ति न्यास की संस्थापिका निशि त्रिपाठी द्वारा बुजुर्गों को कंबल साल स्वेटर मोजे और खाने का सामान टीम के साथ वितरण किया

लोकेशन लखनऊ रिपोर्टर विपिन राजपूत
हमेशा की तरह ठंड में इस बार भी मातृशक्ति न्यास की संस्थापिका निशि त्रिपाठी अपनी
टीम के साथ बंथरा के आगे गांव गढ़ी चुनौती गई और वहां पर बुजुर्गों को कंबल साल स्वेटर मोजे और खाने का सामान टीम के साथ वितरण किया उनकी टीम ने उनकी बहुत मदद की और बराबर साथ में लगी रही गांव में ही नहीं यह मातृशक्ति न्यास की टीम पूरी ठंडक जो जरूरतमंद होता है जैसे रोड के किनारे पड़े लोग या कहीं पता चलता है इन लोगों को की इन्हे सख्त जरूरत है इन चीजों की तो उनकी टीम पहुंच कर मदद करती है संस्थापिका निशि त्रिपाठी अपनी पूरी टीम को तहे दिल से धन्यवाद दिया है और जिन बहनों ने सहयोग राशि दिया है उनका उन्होंने दिल से धन्यवाद दिया है कि उनकी मदद से 10 की जगह हम लोगों ने चौगुना लोगों की मदद की सहयोग राशि रहा अनीता सिंह प्रीति शुक्ला सौम्या पांडे गीतांजलि तिवारी पूजा सिंह गायत्री तिवारी रेनू गुप्ता कुसुम सिंह सुभाषिनी सोनी सरिता देवी कुसुम लता अंजलि सोनी साहू पिंकी शुक्ला खुशबू पाल अनुज चौधरी विनीता पांडे खुशबू पाल इन सब का पूरा सहयोग रहा




