कांवड़ यात्रा में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं —वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी सख्त कार्यवाही की चेतावनी

कांवड़ यात्रा में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं —वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी सख्त कार्यवाही की चेतावनी
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर जनपद पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) द्वारा एक स्पष्ट संदेश देते हुए कहा गया कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि यात्रा मार्गों पर अराजकता फैलाने, अश्लील गीत बजाने, तेज गति से वाहन चलाने या सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों पर सीधी सख्त कार्यवाही की जाएगी ।चाहे वे कांवड़ यात्री हों या अन्य।तथा बिना अनुमति कांवड़ शिविर, पंडाल या मार्ग परिवर्तन करना अपराध की श्रेणी में आएगा।
हथियारों का प्रदर्शन, बाइक स्टंट, या कोई भी आपराधिक गतिविधि करने पर सीधा मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
तथा CCTV कैमरे व ड्रोन के माध्यम से हर गतिविधि की निगरानी की जाएगी।शराब या नशे की हालत में यात्रा करने वालों को तत्काल हिरासत में लिया जाएगा।
पुलिस की विशेष तैयारी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स व PAC की तैनाती
पुलिस चौकियों व शिविरों के आसपास पेट्रोलिंग टीम की व्यवस्था की है।
महिला पुलिस बल की भी तैनाती
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता। यातायात नियंत्रण के लिए वैकल्पिक रूट प्लान तैयार किया गया है।कांवड़ यात्रा आस्था का पर्व है। इसका स्वरूप शांतिपूर्ण और अनुशासित बना रहे, यही हम सबकी ज़िम्मेदारी है। कोई भी व्यक्ति अगर कानून हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।