Uncategorized
नशा मुक्त भारत की ली शपथ

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 6 अगस्त : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (आईटीटीआर) के शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों ने बुधवार को दो समूहों में “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया और “नशा मुक्त भारत” हेतु शपथ ली।
संस्थान की प्राचार्या प्रो. अनिता दुआ ने कहा कि नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा। उन्होंने बताया कि पहले समूह में 4 वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम के 120 विद्यार्थियों और दूसरे समूह में बी.एड. (द्वितीय वर्ष) के 140 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।