Uncategorized
प्राचीन श्री शिवालय मंदिर की ओर से पंडित करण त्रिपाठी की अध्यक्षता में 17 सदस्यों का जत्था श्री प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हुआ रवाना

प्राचीन श्री शिवालय मंदिर की ओर से पंडित करण त्रिपाठी की अध्यक्षता में 17 सदस्यों का जत्था श्री प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हुआ रवाना
फिरोजपुर 13 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्राचीन श्री शिवालय मंदिर की ओर से पंडित करण त्रिपाठी की अध्यक्षता में 17 सदस्यों का जत्था श्री प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भगवान के जयकारों के साथ रवाना हो गया। पंडित करण त्रिपाठी ने बताया कि श्री प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के बाद यह जत्था श्री काशी विश्वनाथ जीके दर्शनों के उपरांत श्री अयोध्या जी में प्रभु श्री राम लला के दर्शनों के लिए भी जाएगा।
पंडित करण त्रिपाठी ने यह भी बताया कि यह महाकुंभ 144 वर्षों के बाद आया है। इसमें स्नान करने से कई जन्मों के कष्ट काटते हैं और पुण्य प्राप्त होते हैं।