Uncategorized
मकर संक्रांति पर कौमी एकता संगठन ने कराया खिचड़ी भोज
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000079733-1024x461.jpg)
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मकर संक्रांति के पर्व महानगर राष्ट्रीय कौमी एकता संगठन के महामंत्री सर्वेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में नर्सरी रोड सैदपुर हॉकिंस में सह खिचड़ी भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ क्षेत्रीय पार्षद नवल किशोर मौर्य ने किया l सभी क्षेत्रवासियों, स्त्री-पुरुष, बच्चों व महिलाओं ने बड़ी खुशी से खिचड़ी भोज ग्रहण किया l इस अवसर पर सर्वेश कुमार मौर्य, पवन कालरा, धर्मपाल सिंह मौर्य, मुकेश राजपूत, उमेश कुमार, चन्द्रगुप्त मौर्य, राजकुमार, प्रदीप, पुष्कर, आदि उपस्थित रहे l