Uncategorized
मकर संक्रांति के उपलक्ष में खिचड़ी का हुआ वितरण

पवन कालरा(संवाददाता)
बरेली : हरी भरी टहल कमेटी की ओर से कंपनी बाग के बाहर मकर संक्रांति के उपलक्ष में खिचड़ी वितरण लड्डू भोग वह गजक का हजारों लोगों में प्रसाद बांटा गया जिसमें शहर के ,उचकोटि के लोग व अधिकारियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया ,जिसमें मुख्य रूप से तेज सिंह यादव आईजी व देश दीपक एसडीम, संतोष बहादुर एसडीएम व पार्षद राजेश अग्रवाल मौजूद रहे, जिन्होंने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, कार्यक्रम में सहयोग राकेश खंडेलवाल, राजेंद्र अग्रवाल, राजेश खंडेलवाल नरसिंह मोदी, अनिल ,प्रदीप, हरी बाबू ,पुनीत शर्मा, विकास बंसल व भजन गायक जगदीश भाटिया का सहयोग रहा।