कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के नाथ नगरी में शिव के आध्यात्मिक मिश्रण को समाहित करते हुए शुभ प्रतीक चिन्ह बनाये जाने के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों को दिए

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : कमिश्वर सौम्या अग्रवाल के नाथ नगरी में शिव के आध्यात्मिक मिश्रण को समाहित करते हुए शुभ प्रतीक चिन्ह बनाये जाने के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने सभी स्कूली बच्चों से प्रतीक चिन्ह का माडल तैयार करने का आग्रह किया है। सर्वश्रेष्ठ प्रतीक चिन्ह बनाने वाले छात्र छात्राओं को दस हजार रुपये का पुरुस्कार दिया जाएगा। प्रतीक चिन्ह के माडल को राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के कार्यालय में 31 जनवरी तक उपलब्ध कराया जाना है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बताया कि नाथ नगरी के शिव मंदिर धोपेश्वर नाथ, तपेश्वर नाथ, मढ़ीनाथ, अलखनाथ, त्रिवटी नाथ, बनखंडी नाथ व पशुपति नाथ को जोड़ने के लिए 32.5 किलोमीटर के परिक्रमा पथ का सौन्दर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। परिक्रमा मार्ग पर विभिन्न प्रकार के पथ प्रदर्शक और संकेत चिन्ह भी स्थापित किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि नाथ कॉरिडोर परियोजना के साइनेज, शिलापट व विभिन्न स्थानों पर उपयोग करने के लिए नाथ नगरी बरेली के नाम से आर्ट पेपर पर लोगो तैयार किया जाना है। जिसमें भगवान शिव की आध्यात्मिकता का मिश्रण होना आवश्यक है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश दिया कि जिले के सभी माध्यमिक विद्यालय अपने-अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं से नाथ नगरी के नाम से लोगो निर्धारित साइज के पेपर पर 29 जनवरी को तैयार कराएंगे। विद्यालय स्तर से दो सर्वश्रेष्ठ लोगो चिन्हित कर उन्हे संबंधित कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के कार्यालय में 31 जनवरी तक उपलब्ध कराएंगे। जिला स्तर पर प्राप्त लोगो का मूल्यांकन जिला स्तरीय निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा। जिसके आधार पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 10,000, द्वितीय पुरस्कार में आठ हजार, तृतीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार रुपये और सात सात्वना पुरस्कार के रूप में दो-दो हजार रुपये प्रति प्रतिभागी को देकर सम्मानित किया जाएगा। डीआईओएस ने बताया कि नाथ नगरी के नाम से लोगो आम जनमानस के द्वारा भी तैयार कर राजकीय इंटर कॉलेज में 31 जनवरी 2024 तक प्राप्त कराए जा सकते हैं। सभी प्रतिभागी लोगो पर अपना नाम व मोबाइल नंबर अंकित करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए हर मतदाता को करना होगा चुनाव आयोग का सहयोग : कौशल

Fri Jan 26 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित, लक्की ड्रा विजेता नए मतदाओं को लैपटॉप व स्मार्ट फोन किए वितरित, युवा मतदाताओं को वितरित किए पहचान पत्र, संशोधित मतदाता प्रक्रिया में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिला चुनाव अधिकारियों को किया सम्मानित।मुख्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement