मानव अधिकार दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश द्वारा किया गया जिला जेल कांकेर का निरीक्षण

उत्तर बस्तर कांकेर, 11 दिसम्बर 2025/ मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार 10 दिसम्बर को जिला जेल कांकेर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजीव कुमार टामक के द्वारा जिला जेल कांकेर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बंदियों को उनके अधिकार के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया और बंदियों की मानसिक, शारीरिक स्थिति को ध्यान मे रखते हुए व्यायाम करवाने की बात कही गई। साथ ही जिला जेल का निरीक्षण कर टेक्नॉलोजी की उपयोगिता बढ़ाने की सलाह दी गई जिससे बंदियों की समस्याओं का समाधान जल्द हो सके। इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कांकेर श्री भास्कर मिश्र, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शान्ति प्रभु जैन सहित न्यायिक अधिकारी, जिला जेल स्टाफ आदि उपस्थित थे।




