मुबारकपुर आज़मगढ़: जिलाधिकारी के आदेश पैथालॉजी सोनोग्राफी सेंटर किया सीज कर जड़ा ताला

जिलाधिकारी के आदेश पैथालॉजी सोनोग्राफी सेंटर किया शीज कर जड़ा ताला,
मुबारकपुर आजमगढ़ , जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में स्थित सोनोग्राफी सेंटरों पर जिलाधिकारी के आदेश पर एडिशनल सीएमओ व सगड़ी एसडीएम अतुल गुप्ता की संयुक्त टीम ने छापेमारी किया है। वहीं डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक सोनोग्राफी सेंटर को सीज भी कर दिया गया है। अन्य सेंटर के संचालक ताला बंद कर फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सगड़ी एसडीएम अतुल गुप्ता और एडिशनल सीएमओ उमाशरण पांडेय ने शुक्रवार को दोपहर लगभग एक बजकर तीस मिनट पर जिलाधिकारी के आदेश पर जीयनपुर कस्बा में आजमगढ़ रोड़ पर स्थित श्रीकृष्णा सोनोग्राफी सेंटर पर छापा मारा गया है। इस दौरान सेंटर में अल्ट्रासाउंड व सोनोग्राफी की मशीन के साथ सोनोग्राफी सेन्टर पर ताला बंद करके सीज कर दिया गया है। छापामारी के दौरान रेडियो लाजिस्ट डॉक्टर देवभद्र सिंह मौके पर नहीं थे वहीं मौजूद मरीजों ने बताया कि डॉक्टर के साला की दुर्घटना में मौत हो गई जिसमें डाक्टर चले गए वहीं डाक्टर का इंतजार करते कई मरीज मौजूद रहे वहीं छापेमारी के दौरान स्टाफ फरार हो गया एक महिला कर्मचारी मौजूद रही एसडीएम और एडिशनल सीएमओ की छापेमारी की सूचना मिलते ही जीयनपुर कस्बा में स्थित पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया है। सोनोग्राफी सेंटर धड़ाधड़ बंदकर संचालक भागने के सफल रहे हैं। कृष्णा सोनोग्राफी सेन्टर की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने एसडीएम सगड़ी और सीएमओ को आदेश दिया था। कि जांच कर कार्यवाही की जाए अधिकारियों के जांच के दौरान जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय पुलिस बल और ग्रामीणों की मौजूदगी में सोनोग्राफी सेन्टर को सीज करा दिया गया है। एसडीएम सगड़ी ने कहा कि सोनोग्राफी सेंटर को सीज करा दिया गया है। जांच होगी और गलत तरीके से संचालन कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। किसी को भी मरीजों के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नही दी जायेगी, इस कार्यवाही से सोनोग्राफी सेन्टर संचालकों में हडकंप मचा हुआ हैं। उसी कड़ी में शाम को एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता और एडिशनल सीएमओ उमाशरण पांडेय ने बिलरियागंज में स्थित कमला सोनोग्राफी पर छापेमारी की, इस दौरान कमी पाएं जाने पर कमला सोनोग्राफी को भी सीज कर दिया गया है। वही इस कार्यवाही से सोनोग्राफी सेंटर संचालकों में दहसत फैली हुई है।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा पहुंचे अजमेर

Sat Feb 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीपूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा पहुंचे अजमेर राजस्थान चुनाव समिति के सदस्य और अजमेर लोकसभा चुनाव प्रभारी हैं मीणा, पर्यवेक्षक NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ भी रहे साथ, केसरगंज स्थित शहर कार्यालय में आयोजित बैठक […]

You May Like

Breaking News

advertisement