नागरिक सुरक्षा कोर के 61 वें स्थापना दिवस के छठवें व अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में नागरिक सुरक्षा कोर के तत्वाधान में जिला अधिकारी महोदय ने नागरिक सुरक्षा का ध्वज फहराया

नागरिक सुरक्षा कोर के 61 वें स्थापना दिवस के छठवें व अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में नागरिक सुरक्षा कोर के तत्वाधान में जिला अधिकारी महोदय ने नागरिक सुरक्षा का ध्वज फहराया

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर के 61वें स्थापना दिवस के छठवें व अंतिम दिन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के तत्वावधान में जिलाधिकारी/नियंत्रक श्री मान रविन्द्र कुमार ने नागरिक सुरक्षा के ध्वजा उत्तोलन कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा के ध्वज को फहराया। इसके बाद संविधान निर्माता व भारत रत्न बाबा साहब डा0भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ ए0डी0एम0(सिटी) सौरभ दुबे व उपनियंत्रक राकेश मिश्र ने भी डा0भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। माननीय जिलाधिकारी महोदय ने माननीय राष्ट्रपति महोदया, महानिदेशक नागरिक सुरक्षा भारत सरकार एवं पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए बधाई संदेश को पढ़कर सबको सुनाया ।
उपस्थित वार्डेन्स को संबोधित करते हुए माननीय जिलाधिकारी/नियंत्रक महोदय ने नागरिक सुरक्षा के वैतनिक व अवैतनिक पदाधिकारियों को नागरिक सुरक्षा के 61वें स्थापना दिवस की व उनके कार्य व समर्पण के भाव की बधाई दी।कहा कि जो वार्डन अवैतनिक रहकर नागरिक सुरक्षा के लिए कार्य करते हैं वो भी निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्य के लिए डटे रहते हैं, उसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।उन्होंने अपने झांसी व बुलन्दशहर में जिलाधिकारी/नियंत्रक रहते हुए नागरिक सुरक्षा से संबंधित संस्मरण सुनाए और कहा कि नागरिक सुरक्षा बरेली के वार्डेन्स ने पिछले वर्षों में सांप्रदायिक,सौहार्द,आपदाओं,कोरोना काल में जो कार्य किए वे सब अनुकरणीय व प्रशंसनीय हैं। इसके साथ उन्होंने वार्डेन्स से अपेक्षा की कि जहां जहां मतदान कम होता है, ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां मतदाताओं में जागरूकता लाने व उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस हेतु जागरूकता कार्यक्रम किए जाएं।
ए0डी0एम0सिटी सौरभ दुबे ने वार्डेन्स के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे भी इसी तरह तन मन से समाज सेवा में डटे रहना है। सभी वार्डन बिना किसी फल की चिन्ता किए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हैं, उसकी उन्होंने हृदय से प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा,बरेली राकेश मिश्रा ने माननीय नियंत्रक महोदय के समक्ष इस वर्ष वार्डेन्स द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष 90 से अधिक प्रशिक्षण कार्य,विभिन्न जागरूकता के कार्य,जोगी नवादा में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति में वार्डन द्वारा स्थिति को सामान्य बनाने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया। इसके अतिरिक्त कुष्ठ आश्रम में भोजन,वस्त्र,फल वितरण कार्य किए।लोगों को हृदय आघात होने पर सी0पी0आर0 का प्रशिक्षण दिया। हमारे वार्डन शासन प्रशासन की सहायता के लिए सदैव तैयार रहते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने माननीय मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय, विशिष्ट अतिथि माननीय ए0डी0एम , सिटी सौरभ दुबे का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह में राष्ट्रीय चिन्ह के प्रतीक अशोक की लाट भेंट की। सभी वार्डन साथियों का आभार व्यक्त किया।
आज के इस कार्यक्रम में दोनों सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया व प्रमोद डागर सहित डिविजनल वार्डन सर्व रंजीत वशिष्ठ ,डिविजनल वार्डन दिनेश यादव डिविजनल वार्डन हरिओम मिश्रा ,डिविजनल वार्डन (आ) शिवलेश चन्द्र पाण्डेय, सुनील यादव , संजय पाठक , डा0उस्मान नियाज़ , बृजेश पाण्डेय, अनवर हुसैन, हरीश भल्ला, कंवलजीत सिंह, आर. वी.तिवारी, पवन कालरा, अनिल कुमार शर्मा, मो0फरहान, गिरीश साहनी, अंशू कपूर, सचिन जोशी, गीता दोहरे,छाबरा , रानी सिंह सहित 150 से ऊपर वार्डन उपस्थित थे। संचालन डिप्टी डिविजनल वार्डन कलीम हैदर सैफी ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत रत्न ‌बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर की श्रद्धाँजलि अर्पित

Thu Dec 7 , 2023
भारत रत्न ‌बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर की श्रद्धाँजलि अर्पित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य शाहमतगंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी हुई । विचार गोष्ठी से पूर्व उपस्थित […]

You May Like

advertisement