ए.एन.टी.एफ.यूनिट व औषधि विभाग, जनपद बरेली की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के 01 सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार, नकदी सहित लाखों रूपये का माल बरामद

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : पुलिस महानिरीक्षक, एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ए०एन०टी०एफ० के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ के अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ए०एन०टी०एफ यूनिट बरेली के पर्यवेक्षण में ए०एन०टी०एफ० यूनिट बरेली, औषधि विभाग बरेली एवं थाना सी.बी.गंज बरेली की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक सक्रिय सदस्य मुन्ने पुत्र नन्हे बक्श नि० गाँधी आश्रम के पास महेशपुर थाना सी. बी. गंज जनपद बरेली को दिनांक 19.02.2024 को समय करीब 22.08 बजे ग्राम महेशपुर की गली नं 01 दिल्ली हेयर सैलून वाले मकान के सामने वाले मकान के गोदाम से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 08 पेटी जिसमें Tramadol (युक्त औषधि) 01 लाख 09 हजार 584 कैप्सूल कुल वजन 5479.2 Kg, 05 पेटी जिसमें Alprazolam (युक्त औषधि) 02 लाख 20 हजार 200 टेबलेट कुल वजन 2202 Kg, 233 पेटी जिसमें Codeine phosphate (युक्त औषधि) 23 हजार 276 बोतल कुल वजन 2327.6 Kg, 02 डिब्बा जिसमें Nitrazepam (युक्त औषधि) 1800 टेबलेट कुल वजन 90 Kg, 01 अदद मोबाईल फोन एवं 1,66,630 रुपये नगद बरामद हुये । इस सम्बन्ध में थाना सी.बी.गंज जनपद बरेली में मु0अ0सं0- 43/24 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । वहीं
पूछताछ करने पर अभियुक्त मुन्ने उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं ग्राम महेशपुर का रहने वाला हूँ। मैं एक मेडिकल स्टोर चलाता हूँ, जिसका नाम किला मेडिकल होल है ,जो किला फाटक के पास है। मैं नशीली दवाईयों को इस गोदाम में रखता हूँ तथा अपने किला स्थित मेडिकल स्टोर पर रखकर बेचता हूँ। मेरा भाई बबलू उर्फ कमर अली पुत्र नन्हे बक्श नि० ग्राम महेशपुर गाँधी आश्रम के पास थाना सी. बी. गंज जनपद बरेली के संपर्क में कुछ लोग है। जिनकी मुझे जानकारी नहीं है। वही लोग मेरे भाई बबलू को नशीली दवाईयों की खेप लाकर देते है । जिसको हम लोग इसी गोदाम में स्टोर कर रखते है तथा मौका देखकर अपने मेडिकल के माध्यम से बेचकर मुनाफा कमाते है तथा दोनों भाई आपस में बाँट लेते है। तथा गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण मुन्ने पुत्र नन्हे बक्श नि० गाँधी आश्रम के पास महेशपुर थाना सी. बी. गंज जनपद बरेली है। वहीं गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का में यूनिट बरेली उ0नि0 विकास यादव ए.एन. टी.एफ यूनिट बरेली, हे0का0 दिनेश कुमार ए. एन. टी.एफ यूनिट बरेली, का0 2816 सौरभ चौधरी ए. एन टी.एफ युनिट बरेली,का0 3214 अंकित यादव ए. एन. टी.एफ यूनिट बरेली,का0 1143 कुश कुमार ए.एन. टी.एफ यूनिट बरेली,का0 2191 रसविन्द्र चौधरी ए.एन.टी.एफ यूनिट बरेली,का0 विनीत कुमार ए.एन.टी.एफ यूनिट बरेली, म0का0 रिजवाना राव ए.एन.टी.एफ यूनिट बरेली, तथा
औषधि विभाग टीम में राजेश कुमार औषधि निरीक्षक जनपद बरेली, श्रीमती बबीता रानी औषधि निरीक्षक जनपद बरेली, पुलिस टीम में थाना-सी. बी. गंज जनपद बरेली से प्रभारी निरीक्षक राधे श्याम, का0 1808 मुस्तफा आदि ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील मीरगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

Wed Feb 21 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने तहसील मीरगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों को सुना तथा शिकायतों के निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगों […]

You May Like

Breaking News

advertisement