पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार,17 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर अध्ययनरत (छ.ग. के निवासी) जो किसी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग काॅलेज, मेडिकल काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज, पाॅलिटेक्निक एवं आई.टी.आई. आदि में अध्ययनरत हों जिनका संस्थाओं में प्रवेश विलम्ब से हुआ है , ऐसे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है वे शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 मार्च 2024 तक कर सकते हैं।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु ऑननलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही ऑनलाइन  वेबसाईट एचटीटीपी स्लेस पोस्टमैट्रिक डेस स्कालरशिप डाॅट सीजी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर की जा रही है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन (नवीन या नवीनकरण) 19 फरवरी से 14 मार्च 2024 तक तथा छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अध्ययनरत् बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के निवासी विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) 15 मार्च से 26 मार्च 2024 तक किया जा सकता है। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 19 फरवरी से 28 मार्च 2024 तक तथा सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने हेतु 19 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक एवं भुगतान करने हेतु 31 मार्च 2024 तक निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जाएंगे। डॉफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सैंक्शन आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नही किया जाएगा। निर्धारित तिथि पर कार्यवाही पूर्ण नही करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहता है तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।

गौरतलब है कि वर्ष 2023-24 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित भुगतान किया जा रहा है। ऑनलाईन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि करना जरूरी है।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अभिभावक बच्चों से पूछे ‘‘आज क्या सीखा?‘‘ और घर में बनाएं पढ़ाई का कोना - कलेक्टर

Sat Feb 17 , 2024
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त अभियान ‘‘आज क्या सीखा?‘‘ और पढ़ाई का कोना का किया कार्यक्रम का शुभारंभ जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य बनाना जरूरी   जांजगीर-चांपा 17 फरवरी, 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जांजगीर […]

You May Like

Breaking News

advertisement