मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, फिरोजपुर की वर्ष 2021 की चौथी तिमाही बैठक का किया गया आयोजन

फिरोजपुर 29 दिसंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती सीमा शर्मा की अध्यक्षता में किया गयाI बैठक का संचालन करते हुए अपर मंडल राजभाषा अधिकारी ने निर्धारित सभी मदों पर हुई प्रगति का ब्यौरा समिति के समक्ष प्रस्तुत कियाI बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रेल कार्यालयों व विभिन्न स्टेशनों पर किए जा रहे राजभाषा के कामकाज की समीक्षा की गई तथा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग, प्रचार एवं प्रसार पर बल देते हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गईI

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि भारत की विशेषता अनेकता में एकता की है तथा यहाँ सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा हिंदी हैI इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक हिंदी भाषा में कार्य करेंI उन्होंने अधिकारीगणों से आग्रह किया कि वे जब भी निरीक्षण पर जाएँ तो चेक-लिस्ट के अनुसार राजभाषा की दृष्टि से भी निरीक्षण करेंI
इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री बलवीर सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री भूपेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उषा किरण, वरि० मंडल अभियंता/सी श्री हेमेन्द्र कुमार, वरि० मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री चेतन तनेजा, वरि० मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिषेक ठाकुर, राजभाषा अधिकारी श्री बिजेंद्र कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थेI

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तालाब गहरीकरण से ग्रामीणों को मिला निस्तारी के लिए भरपूर पानी, बरभाठा के ग्रामीणों के लिए बखरिया दर्री डबरी तालाब बना वरदान

Wed Dec 29 , 2021
जांजगीर-चांपा, 29 दिसंबर, 2021/ जिले के डभरा ब्लाक की ग्राम पंचायत भेड़ीकोना के आश्रित ग्राम बरभांठा में बखरिया दर्री डबरी तालाब से आज गांव के लोगों को भरपूर पानी मिल रहा है। गांव के लिए यह तालाब वरदान साबित हो रहा है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के […]

You May Like

advertisement