पंचायत चुनाव 2025: आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब की भारी ख़ेप जब्त

पंचायत चुनाव 2025: आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब की भारी ख़ेप जब्त,
सागर मलिक
अब तक 16.35 करोड़ रुपये की नकदी, नशीले पदार्थ और कीमती धातु बरामद
देहरादून। प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दौरान 26 जुलाई 2025 को पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई।
पुलिस द्वारा 741.035 लीटर शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹3,45,299 आंकी गई है। वहीं, आबकारी विभाग ने 430 लीटर शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित लागत ₹2,61,298 है।
चुनाव अवधि में अब तक कुल 33,751.700 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है, जिसकी कीमत लगभग ₹2.22 करोड़ है। इसके अलावा, 41.9017 किलोग्राम मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत ₹13.73 करोड़ बताई गई है। पुलिस द्वारा अब तक 0.3915 किलोग्राम कीमती धातु (अनुमानित मूल्य ₹25.10 लाख) और ₹6.92 लाख नकद भी जब्त की गई है।
अब तक नकदी, शराब, मादक पदार्थों एवं कीमती धातुओं की कुल जब्ती का मूल्य ₹16,35,99,994 (सोलह करोड़ पैंतीस लाख निन्यानबे हजार नौ सौ चौरानबे रुपये) आँका गया है।