हैंडपंपो के खराब होने से राहगीरों और व्यापारियों को करना पड़ता हैं समस्या का सामना

हैंडपंपो के खराब होने से राहगीरों और व्यापारियों को करना पड़ता हैं समस्या का सामना

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली, : पुराना रोड़वेज़ के दिल्ली गेट की तरह लग नल खराब हैं, वही दूसरे गेट पर लगे हैंडपंप की बॉडी ज़ंग खा चुकी हैं उसी तरह नॉवल्टी चौराहा स्थित गाँधी आश्रम के पास राहगीरों की सहूलियत के लिये एक हैंडपंप लगा हुआ हैं जोकि लगभग दो महीने से खराब पड़ा हुआ है नल खराब होने के कारण राहगीरों और आसपास के दुकानदारों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं, 21 अक्टूबर 2023 को व्यापारी मोहम्मद ऐजाज ने नगर निगम के जलकल विभाग को हैंडपंप सही कराने को लेकर एक पत्र भी दिया था लेकिन दो महीने का समय बीतने के बाद भी नल सही नही हुआ,नल की रिबोरिंग होना हैं, लापरवाही के कारण राहगीरों और दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।दुकानदार निशाद अली शब्लू ने बताया कि नल काफ़ी वक़्त से खराब हैं आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता हैं।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने नगर निगम से राहगीरों की सहूलियत के लिये हैंडपंप को शीघ्र ठीक कराने की मांग करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के पुराने रोडवेज और नॉवल्टी चौराहे पर लगे इस हैंडपंप को हर रोज सेकड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं,मुसाफिरों को भी दिक्कत होती हैं,हैंडपंप खराब होने के कारण जनता को परेशानी हो रही है।आज जनसेवा टीम के सदस्यों ने खराब पड़े नलों को देखा, इस मौके पर पम्मी वारसी,डॉ सीताराम राजपूत,हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ, शादाब रज़वी,अहमद उल्लाह वारसी,हाजी फैज़ान आदि रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मऊ: स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टर के साथ-साथ G.N.M अर्थात नर्स का एक बहुत बड़ा महत्व होता है

Sun Dec 17 , 2023
किंग्स इडेन नर्सिंग कॉलेज में G.N.M– E.N.M के बच्चों ने किया शपथ समारोह मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मऊ के रहे। किंग्स ईडेन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल श्री थापा ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हमारे यहां हर प्रकार से सुविधा उपलब्ध […]

You May Like

advertisement