सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय में वृक्षारोपण व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – विशेष नाथ गौड़।
कुरुक्षेत्र : सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय में 24 अप्रैल को पृथ्वी दिवस बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में हारा ग्रीन मिशन के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया जिसमें छात्रोंए शिक्षकों और अभिभावकों ने सक्रिय भागीदारी की।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सुलेखा सिंह ने किया। उन्होंने पृथ्वी को बचाने और पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में कहा कि धरती हमारी माता है। उसे बचाना, सजाना और संवारना हमारा परम कर्तव्य है। आज का वृक्षारोपण सिर्फ एक गतिविधि नहीं बल्कि भविष्य के लिए एक संकल्प है। बच्चे इस मिशन की जान हैं और इन्हीं से हमें उम्मीद है कि वे भविष्य में पर्यावरण की रक्षा करेंगे।विद्यार्थियों ने हर घर पेड़ हर दिल ग्रीन जैसे नारों के साथ रैली निकाली और पोस्टर्स के माध्यम से संदेश दिया कि प्रकृति की रक्षा हमारी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पर्यावरण से जुड़ी कविताएँ व भाषण प्रस्तुत किए जिससे सभी उपस्थित जनों में पर्यावरण के प्रति एक नई जागरूकता उत्पन्न हुई। विद्यालय परिवार ने मिलकर पौधे लगाए और उन्हें संरक्षित करने का दायित्व भी लिया। सहारा ग्रीन मिशन के अंतर्गत यह पहल न केवल पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में एक सार्थक प्रयास है बल्कि छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और ज़िम्मेदारी की भावना भी जागृत करती है।
इस दौरान विद्यालय प्रशासन से गणमान्य जन उपस्थित रहे।