मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया कब्जे से रामपुरी चाकू हुआ बरामद

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक अवैध रामपुरी चाकू बरामद किया गया पकड़े गए आरोपी की पहचान आजम (35) पुत्र अमीर अहमद निवासी मोहल्ला गांधीनगर वार्ड नंबर 10 कस्बा धौराटांडा थाना भोजीपुरा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर जब फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी अनूप सिंह अपने हमराही हेड कांस्टेबल विपिन कुमार व कुलदीप कुमार के साथ रहपुरा अंडरपास पहुँचे। तो पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा पुलिस ने तत्परता से पीछाकर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक अवैध रामपुरी चाकू बरामद हुआ। थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।