Uncategorized

निलंबित चकबंदी लेखपाल गिरोह के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : थाना बारादरी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट पर अवैध कब्जा करने वाले निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार के गिरोह के एक आरोपी सचिन गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। उसको कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इस मामले में पहले ही तीन आरोपी सावन कुमार जायसवाल, अमित कुमार राठौर और दीपक कुमार को जेल भेजा जा चुका है।
बारादरी के नवादा शेखान निवासी नुसरत जहां पत्नी आसिफ हुसैन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि सावन कुमार सहित सात लोगों ने मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्लॉट का बैनामा कराया और कब्जा करने की कोशिश की। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी सचिन गोस्वामी इलाहाबाद भाग गया था, जहां उसने कुंभ मेले में चाट-पकौड़ी की दुकान पर काम किया। लेकिन जब उसके साथी अंकित त्रिपाठी और सुनील कुमार ने उसे दस्तावेज लाने के लिए बुलाया, तो वह बरेली लौट आया। जैसे ही वह इलाहाबाद जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहा था, पुलिस ने उसे विद्यावान कोठी के पास गिरफ्तार कर लिया।
अमित सिंह राठौर से पुलिस को अमित सिंह राठौर के 3 आधार कार्ड, अलग-अलग पते और नंबर, सावन कुमार जायसवाल के 2 आधार कार्ड, रेनू पत्नी महेंद्र नाथ के 3 आधार कार्ड, 1 पहचान पत्र, 1 पैन कार्ड, दीपक पुत्र रामपाल नाथ के 2 आधार कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, सचिन गोस्वामी के 2 आधार कार्ड, 09 बैनामा दस्तावेजों की छायाप्रति (कुल 95 पेज), 02 वसीयतनामे की छायाप्रति बरामद हुई।
पूछताछ में सचिन गोस्वामी ने बताया कि वह अमित सिंह राठौर और सावन कुमार जायसवाल के लिए प्लॉट की देखरेख करता था। 5 जनवरी 2025 को जब पुलिस ने सैटेलाइट क्षेत्र के एक प्लॉट पर छापा मारा, तो वह अन्य आरोपियों के साथ फरार हो गया। फरारी के दौरान वह इलाहाबाद (प्रयागराज) में एक चाट-पकौड़ी की दुकान पर काम कर रहा था। कुछ दिनों पहले उसके साथियों ने उसे घर बुलाया और कूटरचित दस्तावेज लाने को कहा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उस पर शहर के अलग-अलग थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं।
बारादरी प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय, निरीक्षक अपराध अरविंद सिंह, एसएसआई रोहित शर्मा, एसआई अखिलेश उपाध्याय, प्रदीप कुमार कांस्टेबल चेतन कुमार और गुलाब सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button