Uncategorized

आज़मगढ़ फरार अभियुक्तों के घर 82 की नोटिस पुलिस ने किया चस्पा

आज़मगढ़ फरार अभियुक्तों के घर 82 की नोटिस पुलिस ने किया चस्पा

जिला संवाददाता जय शर्मा

आज़मगढ़ : थाना सिधारी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 428/2024 धारा 331(4)/309(6)/117(2)/317(2) बी0एन0एस0 में वांछित/ फरार चल रहे अभियुक्तगण 1.नदीम पुत्र अकरम सा0 देवापार थाना जीयनपुर, आजमगढ़ एवं2. सालिम पुत्र इजहार सा0 बासुपार थाना जीयनपुर हाल पता मिल्लतनगर आदमपुर थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ के विरूद्ध मा0न्यायालय द्वारा निर्गत 82 सीआरपीसी के प्रासेस का तामीला उ0नि0 नितिश सिंह , कान्स0 बृजमोहन कुमार द्वारा नियमानुसार अभियुक्तगण उपरोक्त के घर गवाहान की उपस्थिति में अभियुक्तगण के घर के मुख्य द्वार के सदृश्य स्थान पर चस्पा करके किया गया तथा मोहल्ले में मुनादी आदि की कार्यवाही करायी गयी एवं 82 सीआरपीसी के प्रासेस की एक एक प्रति गांव के सदृष्य एवं सहज स्थान पर चस्पा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel