थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा ग्राम ठिरिया नथमल में लाईसेन्सी रायफल से जान से मारने की नियत से फायर करने वाले 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : थाना पुलिस के अनुसार बहेड़ी थाना क्षेत्र में वादी कुलवन्त सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी ग्राम ठिरिया नथमल थाना बहेड़ी जनपद बरेली द्वारा विपक्षी सुबोध सिंह, गौरव सिंह पुत्रगण चन्द्रपाल सिंह तथा चन्द्रपाल सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासीगण उपरोक्त के विरूद्ध गाली गलौज, मारपीट करने व जान से मारने की नियत से अपनी लाइसेंसी राइफल से फायर करने, जिससे वादी व वादी की पत्नी गुरमीत कौर व पुत्री कुलजीत कौर व पुत्र हरवेन्द्र सिंह गंभीर रुप से घायल होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 61/2024 धारा 323/504/506/307 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अपराध कारित करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बरेली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बहेड़ी जनपद बरेली के पर्यवेक्षण में थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा अभियोग में नामित दो अभियुक्तगण सुबोध सिंह, गौरव सिंह पुत्रगण चन्द्रपाल सिंह उपरोक्त को समय 18.05 बजे मुड़िया नवीबक्श टेम्पू स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी निशादेही पर सुबोध सिंह के पास से घटना में प्रयुक्त एक राइफल .315 बोर व 14 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं गौरव सिंह से घटना में प्रयुक्त एक डंडा जिस पर खून लगा था, बरामद किया गया। अभियुक्त सुबोध सिंह उपरोक्त से बरामद घटना में प्रयुक्त राइफल 315 बोर व 14 कारतूस .315 बोर के आधार पर मु0अ0सं0 64/2024 धारा 25/27/30 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को बाद आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं अभियुक्त को गिरफ्तार करने बाली टीम में
प्रवीन सोलंकी प्रभारी निरीक्षक , उ0नि0 प्रमेन्द्र पंवार , हे0का०देवेन्द्र सिंह, का0 रविराज मौजूद रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा तहसील नबावगंज में पहुंच कर जन शिकायतों को सुनकर किया निस्तारण

Sun Feb 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार जनपद बरेली तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा संयुक्त रूप से तहसील नवाबगंज जनपद बरेली पर पहुंच कर पर जन शिकायतों को सुना गया […]

You May Like

Breaking News

advertisement