थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा गौकशी की घटना का सफल अनावरण कर 01 अभियुक्त को गौकशी की घटना में प्रयुक्त औजारों के साथ किया गिरफ्तार

थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा गौकशी की घटना का सफल अनावरण कर 01 अभियुक्त को गौकशी की घटना में प्रयुक्त औजारों के साथ किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधों की रोकथाम व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं गौकशी के अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही करने के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी हाईवे के पर्यवेक्षण में थाना भोजीपुरा पुलिस द्वारा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली पर पंजीकृत मु0अ0स0 49/24 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त शाहिद पुत्र शरीफ निवासी ठिरिया निजावत खाँ थाना कैण्ट बरेली हाल पता वार्ड न0 03 कस्वा धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली को मुडिया हाफिज रोड़ तजुआ के पास से आज दिनांक 26.01.2024 समय 01.40 बजे घटना में प्रयुक्त जानवर काटने के औजारों के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अभि0 शाहिद उपरोक्त ने बताया कि साहब मैं तथा मेरे दो साथी 1.पप्पू उर्फ गर्रा पुत्र हबीब निवासी वार्ड नंबर 9 कस्बा धौराटांडा भोजीपुरा बरेली 2. शकील उर्फ पोला पुत्र जहूर अहमद निवासी वार्ड नंबर 10 कस्बा धोरा टांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली मिलकर आवारा गोवंशीय पशुओ को पकडकर उनका वधकर उसका मांस विक्रय कर अपना परिवार का खर्चा चलाते हैं। हम तीनों ने समसपुर ईसापुर के बीच दनिया नदी के पास करीब 20 दिन पहले इन्हीं उपकरणों से दो गाय काटी थीं जिसका मांस हम लोगों ने बेच दिया था और उसके रूपयों को हमने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था और अवशेष वहीं छोड़ गए थे। गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उपजिलाधिकारी सदर तथा क्षेत्राअधिकारी नगर तृतीय व क्षेत्राअधिकारी नगर प्रथम द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से किया भ्रमण व निरीक्षक

Sat Jan 27 , 2024
उपजिलाधिकारी सदर तथा क्षेत्राअधिकारी नगर तृतीय व क्षेत्राअधिकारी नगर प्रथम द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से किया भ्रमण व निरीक्षक दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : उपजिलाधिकारी ( सदर) रत्निका श्रीवास्तव तथा क्षेत्राअधिकारी नगर तृतीय व क्षेत्राअधिकारी नगर प्रथम द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सुरक्षा […]

You May Like

Breaking News

advertisement