गाँव खाई फेमे के श्री शिवाला मन्दिर से निकाली कार्तिक मास की गोपाष्टमी के उपलक्ष में प्रभातफेरी

गाँव खाई फेमे के श्री शिवाला मन्दिर से निकाली कार्तिक मास की गोपाष्टमी के उपलक्ष में प्रभातफेरी

फ़िरोज़पुर 01 नवंबर कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता:-

गोपाल अष्टमी के उपलक्ष मेँ गाँव खाई फेमे के श्री शिवालय मन्दिर से अमृत वेला प्रभात सोसायटी और मंदिर कमेटी के सदस्यों नें मिलकर सत्संग कर प्रभात गाँव मे प्रभात फेरी निकाली सत्संग मे अशोक कुमार करन मोंगा प्रिंस चावला पंडित राजेश वासुदेवा नें सुन्दर आनंदमय भजनों का गायन किया विशेषकर आए छोटे बच्चों नें उत्साह से प्रभात फेरी मे भाग लिया पंडित राजेश वासुदेवा नें बताया गाय को मां का दर्जा दिया गया है। जिस प्रकार एक मां अपनी संतान को हर सुख देना चाहती है, उसी प्रकार गौ माता भी सेवा करने वाले जातकों को अपने कोमल हृदय में स्‍थान देती हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं। गोपाष्‍टमी के दिन गौ सेवा करने वाले व्‍यक्‍ति के जीवन में कभी कोई संकट नहीं आता। इस मौके पर पंडित अनिरुद्ध मिश्रा, सचिन नारंग,निर्मलजीत अरोड़ा, मन्दिर कमेटी अध्यक्ष रवि मोंगा, प्रिंस सचदेवा, सोनू बजाज, अजय बजाज ,रोबिन सेठी, नितिन सचदेवा, आशु सेठी, साजन, सोनू, राजू कुमार, राजन जोशी, महंत शिवनाथ, प्रदीप चानना, मनोज़ गखड़,गोल्डी पंजाब पुलिस,लाडी चावला, विपर बन्धु शर्मा, गुलशन चावला,हरीश वोहरा, रामस्वरूप, अजय ग्रोवर, सुनिल कुमार खुशी नर्सरी खाई फेमे की इत्यादि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: थाने से अपराधियों को छोडने चल रही साजिश पीड़ित ने एसपी को दिया प्रार्थना पत्र

Tue Nov 1 , 2022
थाने से अपराधियों को छोडने चल रही साजिश पीड़ित ने एसपी को दिया प्रार्थना पत्र आजमगढ़: थाना रौनापार क्षेत्र सैदौली गैथौली बुढानपुर निवासी अनिरुद्ध निषाद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र लगाई न्याय की गुहार बताया पीड़ित ने बताया 26 अक्टूबर को रात 8:00 बजे हमारी दादी शनिचरी देवी की […]

You May Like

advertisement