योगाभ्यास से तन मन की शुद्धि व आत्मा का विकास होता है : डॉ. दमयंती योगाचार्या

योगाभ्यास से तन मन की शुद्धि व आत्मा का विकास होता है : डॉ. दमयंती योगाचार्या।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र 20 दिसंबर : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा योग आयोग, पंचकूला द्वारा आयोजित आठ दिवसीय ध्यान योग शिविर के चौथे दिन आज दिव्य योग मंदिर संस्था द्वारा योगाभ्यास करवाया गया । हरियाणा योग आयोग के प्रथम रजिस्ट्रार डॉ. हरिश्चंद्र, आयोग के सदस्य डॉ. मनीष कुकरेजा व शिविर की सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मुख्य अतिथि दिव्य योग मंदिर, करनाल की योगाचार्या डॉ दमयंती बहन एवं संस्था के ही भूषण गोयल, अंजू सचदेवा और अशोक कुमार का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया । सभी अतिथियों, आयोग के अधिकारियों व योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । डॉ. दमयंती ने जीवन तत्व के सात सोपान – नाड़ी तान, शुष्क न्यौली, पग चालन, नाभि चालन, अंत्र चालन, बाल मचलन व नाड़ी संचालन- के साथ-साथ नाड़ी शोधन, सूर्य भेदी, कपालभाति, भ्रामरी व उद्गीत प्राणायाम के अतिरिक्त रबड़ नेति, जल नेति, जलपान, दुग्ध पान, गज करणी इत्यादि शुद्धि क्रियाएं करवाई । अंत में उन्होंने ध्यान साधना का अभ्यास करवाया । अंजू सचदेवा भूषण गोयल व अशोक कुमार ने योगाभ्यास का सुंदर प्रदर्शन किया । डॉ. दमयंती ने कहा कि योग भारत की प्राचीनतम विद्या एवं दिव्य जीवन जीने की कला है । योगाभ्यास से तन मन की शुद्धि एवं आत्मा का विकास होता है । आध्यात्मिक योगाभ्यास से ही जीव जन्म- जन्मांतरों के कर्म संस्कारों से मुक्त होकर मोक्ष पद को प्राप्त कर सकता है । इसीलिए कहा है – योगाग्नि दहति क्षिप्रं अशेषं पापा पंजरम् । राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र के योगासन खेल के बच्चों ने अपनी योग शिक्षिका रचना एवं प्रिंसिपल डॉ सचिन्द्र कोड़ा के मार्गदर्शन में सुंदर योग प्रदर्शन किया । हरियाणा योग आयोग की ओर से उपस्थित अधिकारियों व सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों तथा योगासन खेल के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । आयोग की ओर से डॉ हरिश्चंद्र ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों तथा सभी उपस्थित साधक साधिकाओं का धन्यवाद किया और सभी से प्रतिदिन शिविर में आने का आह्वान किया । आयोग की ओर से सभी को स्वादिष्ट दलिए का प्रसाद वितरित किया गया । आयोग के कर्मठ कार्यकर्ताओं बहन प्रियंका निशा व भैया नीरज सहित सभी आयुष योग सहायकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया ।
भारतीय योग संस्थान से मानसिंह, गुलशन ग्रोवर व देवी दयाल सैनी, पतंजलि योग समिति से पालाराम, राम सैनी व कुलवंत सिंह, महिला पतंजलि योग समिति से डॉ निरुपमा भट्टी व पायल, कुरुक्षेत्र योगासन खेल संघ से राजेंद्र भारद्वाज, हार्टफुलनेस से बहन लवलीना, आर्ट ऑफ लिविंग से सुभाष बंसल बहन अनीता, योग भारती से जगतार सिंह के अतिरिक्त लगभग सभी सहयोगी योग संस्थाओं के कार्यकर्ता, साधक गण एवं पर्यटक उपस्थित थे । मंच संचालक गुलशन ग्रोवर ने बताया कि कल का कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा करवाया जाएगा । आयोग के प्रदर्शनी स्थल स्टॉल नंबर 751 व 752 पर आज बड़ी भारी संख्या में पर्यटकों ने योगाभ्यास किया व योग सेल्फी ली।
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करती मुख्य अतिथि डॉक्टर दमयंती आयोग के अधिकारी एवं योग संस्थाओं के प्रतिनिधि।
योगासन खेल का प्रदर्शन करते राजकीय आदर्श संस्कृति मॉडल स्कूल, कुरुक्षेत्र के विद्यार्थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धरती पर जब भी आसुरी शक्ति हावी हुई, परमात्मा ने अवतार लेकर पृथ्वी पर धर्म की स्थापना की : आचार्य श्याम भाई ठाकर

Wed Dec 20 , 2023
धरती पर जब भी आसुरी शक्ति हावी हुई, परमात्मा ने अवतार लेकर पृथ्वी पर धर्म की स्थापना की : आचार्य श्याम भाई ठाकर। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। आचार्य श्याम भाई ठाकर ने भगवान कृष्ण जन्म की कथा सुना कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। कुरुक्षेत्र, 20 दिसम्बर : […]

You May Like

advertisement