Uncategorized
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय फिरोजपुर शहर की ओर से भाई बहन का प्यार राखी का त्यौहार रक्षाबंधन बड़े ही श्रद्धा भावना से 01 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा-डिंपल दीदी

राजयोगिनी बी के प्रेम दीदी जी (निर्देशिका पंजाब जोन) विशेष तौर पर आशीष वचन एवं आशीर्वाद देने के लिए पधार रहे हैं
(पंजाब) फिरोजपुर 31 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय फिरोजपुर शहर की ओर से स्नेह का सूचक, स्नेह के सूत्र ये भाई बहन का प्यार, शुभ भावना, शुभ कामना, मन में श्रेष्ठ विचार, दृढ़ प्रतिज्ञा पवित्रता की राखी यादगार यह मनभावन राखी का त्यौहार “रक्षाबंधन” बड़े ही श्रद्धा भावना से 01अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है।
बीके सर्मिष्ठा दीदी ने बताया कि यह प्रोग्राम का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, राजयोग भवन, धवन कॉलोनी, फिरोजपुर शहर की ओर से ग्रैंड होटल सामने सरकारी स्कूल लड़के फिरोजपुर शहर में 01 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार शाम के 6:00 से 8:00 तक रखा गया है। जिसमें बच्चों का डांस प्रोग्राम होगा और भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर "बंदी रहे विश्वास की आस यह रक्षाबंधन है खास" विषय पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आप सभी को सपरीवार सादर आमंत्रित किया गया है।
राजयोगिनी बीके प्रेम दीदी जी (निर्देशका पंजाब जोन) अपने आशीष वचन और आशीर्वाद देने के लिए विशेष तौर पर पधार रहे हैं।