36वें अखिल भारतीय डाक कबड्डी प्रतियोगिता में 11 प्रदेशों की टीमों लेंगी हिस्सा : प्रवीन अरोड़ा

10 नवम्बर से 14 नवम्बर तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में होंगी प्रतियोगिताएं।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 9 नवम्बर : भारतीय डाक विभाग हरियाणा प्रमंडल अंबाला के सहायक निदेशक प्रवीण अरोड़ा ने कहा कि अखिल भारतीय डाक खेल बोर्ड द्वारा हर वर्ष विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2025-26 में 9 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रस्तावित है। इस वर्ष हरियाणा डाक परिमंडल को 36 वें अखिल भारतीय डाक कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह टूर्नामेंट 10 से 14 नवम्बर 2025 तक बहु- उद्देशीय हाल, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक एवं पंजाब सहित कुल 11 टीमें भाग लेंगी। अखिल भारतीय डाक कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 के सफल एवं पारदर्शी संचालन के लिए 16 कबड्डी कोच रेफरी के रूप में आमंत्रित किए गये है। कबड्डी कोच एवं डीएसओ पंचकुला नरेंद्र राणा टूर्नामेंट में मुख्य रेफरी होंगे। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल एवं फाइनल सहित कुल 28 मैच खेले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का उद्घाटन 10 नवम्बर 2025 को 11 बजे हरियाणा परिमण्डल अंबाला के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर द्वारा किया जाएगा। टूर्नामेंट 5 दिन तक चलेगा और इसका समापन व पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 14 नवम्बर 2025 को 12 बजे मुख्य अतिथि जितेंद्र गुप्ता, महानिदेशक डाक सेवाएं,डाक विभाग द्वारा किया जाएगा।



