मेहनगर आज़मगढ़ : मंडलीय परिवार नियोजन कार्यक्रम मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवा ने फिर लहराया अपना परचम

तरवा, आजमगढ़ । मंडलीय परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह में एक बार फिर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने अपना परचम लहराया। पूरे जिले में महिला अस्पताल को प्रथम और ब्लॉको में तरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रथम स्थान रहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र सिंह को तीन पुरस्कारों से नवाजा गया डॉ देवेंद्र सिंह और उनके सहयोगियों के अथक परिश्रम के बल पर तरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लगातार अपनी बुलंदियों को छू रहा है।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण के सभागार में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में आजमगढ़, मऊ ,और बलिया से स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही तरवा,आज़मगढ़,बलिया ,मऊ को पुरस्कृत किया गया।२०२२-२०२३ आज़मगढ़ के महिला अस्पताल को प्रथम ,तरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ब्लॉक स्तरीय सर्वाधिक महिला नसबंदी का प्रथम पुरस्कार मिला। जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार सभी लोगों के सहयोग से हमें मिला है और हमारी टीम लगातार अच्छा कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। कोविड काल से लेकर अब तक तरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लगातार अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है जो काफी सराहनीय कार्य है। डॉ देवेंद्र सिंह और उनके सहयोगियों के कुशल निर्देशन में सभी कार्यक्रमों का आयोजन, कैंप का आयोजन समय-समय पर किया जाता है और क्षेत्र में अपनी विनम्रता, कर्तव्य निष्ठा ,के लिए काफी लोकप्रिय हैं।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़ : हाईस्कूल गणित की परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई

Wed Feb 28 , 2024
आजमगढ़:मेंहनगर थाने की पुलिस ने यूपी बोर्ड परीक्षा में दुसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यू0पी0 बोर्ड हाईस्कूल गणित की परीक्षा के दौरान उज्ज्वल सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी भोजपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ की जगह फर्जी परीक्षार्थी अभिषेक कुमार पुत्र जमुना प्रसाद […]

You May Like

Breaking News

advertisement