प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कलेक्टर की अध्यक्षता में पर्यवेक्षण समिति की बैठक संपन्न

31 दिसम्बर तक हासिल करें बीमा का लक्ष्य,चना,गेहूं, सरसों और अलसी की फसल अधिसूचित

बलौदाबाजार,16 दिसम्बर 2023/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी सीजन के लक्ष्य को 31 दिसम्बर तक हर हाल में हासिल करने के निर्देश दिए हैं। जिले में रबी मौसम में के लिए 95 गाँवो को अधिसूचित किया गया है। जिसमें विकासखंड बलौदाबाजार के 2,भाटापारा के 56, सिमगा 36 एवं कसडोल के 1 गाँव शामिल है जिसमे से किसानों के बीमा कराने का लक्ष्य मिला है। मुख्य फसल के रूप में चना और अन्य फसलों के अंतर्गत गेहूं सिंचित ,गेहूं असिंचित राई-सरसों और अलसी का बीमा किया जाएगा। कलेक्टर ने बीमा कराने की अत्यंत धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कृषि विभाग को अगले सात दिनों तक अभियान चलाकर लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं। श्री कुमार ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक में इस आशय के निर्देश दिए। कलेक्टर ने फसल बीमा योजना के फायदे का ठीक तरीके से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि फसल के नुकसान होने की दशा में किसानों को क्षति के अनुपात में मुआवजा राशि मिलती है। उन्होंने कहा कि पिछले साल खरीफ मौसम में किसानों को लगभग 20 करोड़ 93 लाख प्रीमियम के बदले 39 करोड़ 53 रुपए की बीमा राशि मिली थी। उन्होंने कहा कि बीमा कराने के लिए अब ग्राम पंचायत को यूनिट माना गया है। खरीफ फसल बीमा के दौरान जिले के कुछ ग्राम पंचायतों में किसानों के बीमा मुआवज़ा नही मिलने की शिकायत प्राप्त हुई है जिसे तत्काल जानकारी लेकर संबंधित बीमा कम्पनी से लेकर एक सप्ताह के भीतर इसका मिलान और निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए हैं। कलेक्टर ने बीमा संबंधी मिले शिकायतों का गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व के वर्षों में हुई गलती को इस साल दुरूस्त करने को कहा है। कलेक्टर आगामी 29 दिसम्बर को स्वयं आरएईओ स्तर के कृषि अमले की बैठक लेकर इसकी सूक्ष्म समीक्षा करेंगे। बैठक में सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे,लीड बैंक मैनेजर श्री चौहान, उप संचालक कृषि श्री दीपक नायक, सहकारिता पंजीयक सुरेंद्र गौड़, सहकारी बैंक नोडल अधिकारी श्री शर्मा,कृषक प्रतिनिधि सहित बैंकर्स, बीमा कम्पनी,किसान प्रतिनिधि और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देवरिया: भलुअनी पुलिस द्वारा हत्या की घटना का किया गया पर्दाफाश

Fri Dec 15 , 2023
देवरिया।*एसओजी देवरिया व थाना भलुअनी पुलिस द्वारा हत्या की घटना का किया गया पर्दाफाश, अभियुक्त गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement