जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री श्री मोदी 15 नवम्बर को करेंगे वर्चुअल संबोधन
जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव होंगे मुख्य अतिथि

उत्तर बस्तर कांकेर, 14 नवम्बर 2025/ धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 15 नवम्बर को नरहरदेव पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के प्रांगण में किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 3.30 बजे से शाम 05 बजे के मध्य सम्बोधित करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम, अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम उसेंडी, भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मण्डावी, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, नगरपालिका कांकेर के अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगी।




