प्रोफेसर जी एस मित्तल नें बड़ी सादगी से सत्संग कर मनाई अपनी 50वीं विवाह की वर्षगांठ

प्रोफेसर जी एस मित्तल नें बड़ी सादगी से सत्संग कर मनाई अपनी 50वीं विवाह की वर्षगांठ

अमृत वेला सदस्यों नें प्रोफेसर कालोनी में किया भजन सत्संग

फ़िरोज़पुर 05 फरवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

फिरोजपुर प्रोफेसर कॉलोनी में अमृतवेला प्रभात सोसाइटी ने प्रोफेसर जीएस मित्तल जी की 50वीं विवाह की वर्षगांठ के उपलक्ष में सत्संग किया राजेश वासुदेवा द्वारा सर्वपथम गणपती आराधना कर अरुण नन्दा, प्रिंस चावला, अनमोल गौरव, व सचिन नारंग नें सुन्दर भजनों का गायन किया जीएस मित्तल यह आग्रह किया हमें भजन सत्संग कर ही ऐसे कार्य करने चाहिए, जिससे परिवारों में सनातन धर्म के प्रति जागरूकता आएं बच्चो में संस्कार आए, प्रोफेसर मित्तल संस्था सदस्यों के भजन सत्संग कार्य से प्रभावित हो प्रशंसा करते आशीर्वाद देते नज़र आए। सत्संग आरती उपरान्त आएं सभी श्रद्धांलुओं को मित्तल परिवार नें प्रशाद रूप भंडारा वितरण किया। सत्संग में सुरेंद्र गर्ग, राजेंद्र गोयल, रितेश मित्तल,सुरेश शर्मा, राकेश अग्रवाल,गतिन्दर कमल,लोकेश तलवाड़, राजेश सचदेवा, विप्पन उप्पल, ओमप्रकाश धवन,मनोज गखड़, गुलशन चावला, व मातृशक्ति -रविकांता मित्तल,कांता गोयल,निशा मित्तल,मधु गौतम, नथानी जी, किरण उप्पल, विना धवन, सुनीता कटारिया, अरुणा तलवाड़, व अन्य उपस्थित रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के मॉडल पर स्किल यूनिवर्सिटी बनाएगा तेलंगाना

Tue Feb 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के मॉडल पर स्किल यूनिवर्सिटी बनाएगा तेलंगाना। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। विश्वविद्यालय के मॉडल का अध्ययन करने पहुंचे तेलंगाना के कमिश्नरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की टीम। पलवल : तेलंगाना सरकार श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के […]

You May Like

Breaking News

advertisement