एचटेट के परीक्षार्थीयों के लिए जाट धर्मशाला में निःशुल्क खाने और ठहरने की समुचित व्यवस्था : डॉ कृष्ण श्योकन्द

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 30 जुलाई : आज अंतरराष्ट्रीय जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जाट संस्था के प्रधान कृष्ण श्योकंद ने की। बैठक में कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे । बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए संस्था के मीडिया कोऑर्डिनेटर गुरदीप तंवर ने बताया की 30 व 31 जुलाई को होने वाले अचटेट की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों के लिए जाट धर्मशाला में रात्रि ठहराव व खानपान का निशुल्क बंदोबस्त करने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने बताया कि इस दिन पूरे हरियाणा से परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्र में परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे, ऐसे में कुरुक्षेत्र जिले में आने वाले सभी परीक्षार्थीयों से अनुरोध है कि वह जब चाहे धर्मशाला में आकर रूक सकते हैं व उनके लिए जलपान व खाने पीने का व्यापक तौर पर बंदोबस्त किया गया है ताकि यहां आने वाले किसी भी परीक्षार्थी को रहने व खाने की दिक्कत ना हो व अपनी परीक्षा आराम से दे सके। संस्था के प्रधान श्योकंद ने बताया की इस प्रकार के सामाजिक कार्यों के लिए जाट धर्मशाला सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने हरियाणा भर की सभी जाट संस्थाओं से अनुरोध किया कि वह भी अपने-अपने स्तर पर शहर में आने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए रहने व खाने-पीने का बंदोबस्त करें ताकि हम सामाजिक समरसता का एक उदाहरण पेश कर सकें। इस अवसर पर संस्था के प्रधान कृष्णा श्योकंद, बनी सिंह ढुल ,होशियार बारवा , हरकेश साहरण, नरेंदर नैन पूर्व प्रधान, कर्मबीर घराडसी पूर्व सरपंच, टेकचंद बारना,पूर्व प्रधान सुरेन्दर अम्बरसर, राजेंदर हथीरा, पूर्व प्रधान धन्ना भगत सोसाइटी सुभाष बारना, बलकार सारसा, सुखा,दरिया सिंह, शमशेर ढूल, जशवंत कोलेंखा, जगबीर बेनीवाल,सुमेर हथीरा, राजकुमार अठवान , कुलदीप हथीरा आदि गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।