स्वतंत्रता दौड़ में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने लगाई दौड़, सद्भावना और एकता का दिया संदेश

कोण्डागांव, 14 अगस्त 2025/ स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन कोण्डागांव जिला मुख्यालय में किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरपति पटेल और कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने हरी झंडी दिखाकर कर स्वतंत्रता दौड़ का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने देशभक्ति की भावना के साथ विकास नगर स्टेडियम से जय स्तंभ चौक होते हुए विकास नगर स्टेडियम तक दौड़ लगाकर पूरा करते हुए देश की स्वतंत्रता और अखंडता को बनाए रखने का संदेश दिया। इस दौरान एसपी वाय अक्षय कुमार, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जसकेतू उसेंडी, पूर्व विधायक श्री मोहन मरकाम, तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष श्री दीपेश अरोरा, सहित जनप्रतिनिधिगण, प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में युवा व स्कूली बच्चे और नागरिकगण शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि इस दौड़ के माध्यम से आप सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता और अखंडता के लिए एकजुट होने का संदेश दिया। इस मौके पर आज सभी ने नशे से दूर रहने का भी संकल्प लिया है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से आग्रह किया कि नशे से दूर रहें और देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं।
कार्यक्रम के दौरान जिले के ऐसे व्यक्ति जो औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने से चूक गए हैं उन्हें बुनियादी शिक्षा प्रदान करने और सतत शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उल्लास कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की गई। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु एक अभिनव योजना लागू की गई है, जिसके तहत वे छात्र जो 10 असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा में सफल कराते हैं, उन्हें बोर्ड परीक्षा में 10 बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे।
नशा मुक्ति की ली गई शपथ
कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सभी ने नशे से दूर रहने और दूसरे को भी नशा नहीं करने हेतु प्रेरित करने की संकल्प ली। दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम सनमती नेताम , पिंकी नेताम द्वितीय, महिमा नाग तृतीय, पुरुष वर्ग में प्रथम संजय कोर्राम, दुर्गेश मरकाम द्वितीय, रति राम तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में संतु साहू , यशोदा, दिलीप मंडावी, कविता नेताम, शिवांती नेताम को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई, एसडीएम श्री अजय उरांव, वरिष्ठ खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी सहित नागरिकगण उपस्थित रहे।