रायबरेली – अपनी गली में शेर कौन होता है आप जानते हैं- दीपक सिंह

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
.. संसद में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी के उनके संसदीय क्षेत्र में दौरे के दौरान हुए विरोध को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेसी नेता की ज़बान फ़िसलने से बच गई। इस दौरान उन्होंने भाजपा मंत्री को बंद शब्दों में बहुत कुछ कह डाला। दरअसल भाजपा के राज्य मंत्री दिनेश सिंह आज राहुल की विज़िट के दौरान उनके कार्यक्रम स्थल पर पहुँच गए। यहाँ उन्होंने अपने समर्थकों के साथ राहुल वापस जाओ के नारे लगाते हुए धरना दिया है। उनका कहना था कि राहुल के. मंच से पीएम मोदी की माँ को गाली दी गई है। इसी विरोध को लेकर जब राहुल गांधी शहर स्थित ग्रांड शांति होटल पहुंचे तो उनके साथ चल रहे पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने प्रतिक्रिया दी। प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि दिनेश सिंह ने ओछी हरकत की है और अपनी गली में शेर कौन होता है आप जानते हैं। इस दौरान दीपक सिंह सुबह हुए पोस्टर वार पर भी इसे लगाने वालों का बचाव किया है।
बाइट.. दीपक सिंह.. पूर्व एमएलसी, कांग्रेस