रजनीश सक्सेना ने बरेली को समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाई, ये बरेली की शान हैं – संजीव अग्रवाल (विधायक, कैंट)

रजनीश सक्सेना ने बरेली को समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाई, ये बरेली की शान हैं – संजीव अग्रवाल (विधायक, कैंट).

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी, माँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी, महिला कल्याण समिति परिवार द्वारा पिछले 38 वर्षों से समाजसेवा के माध्यम से श्री गँगा,गौ, बेटी,पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान की अलख जगाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रजनीश सक्सेना का जन्मदिन आज संस्था मुख्यालय जीवन ज्योति कैंपस, सिविल लाइंस, बरेली के सभागार में धूमधाम से मनाया गया जहां शहर के तमाम गणमान्य व सभ्रांत लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुभारंभ युवा कवि रितेश साहनी द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ।अथितियों का स्वागत संस्थान की ओर से कनिष्क शर्मा, डॉ. सरताज हुसैन, अखिलेश शर्मा, संजय मठ, संजीव सक्सेना, पवन कालरा,संजीव अवस्थी,मुनीश गुप्ता, सुनयना स्पेन्सर, डिम्पल मेंदीरत्ता, बिंदु सक्सेना, शिवा शर्मा, अभिषेक शर्मा अभिषेक सक्सेना, प्रीति सिंह,धीरज कुमार, ने किया। डॉ रजनीश सक्सेना ने सबको धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले जन्म में मैंने जरूर कुछ पुण्य किये रहे होंगे तभी मेरे हर सुख दुःख में आप सबकी सहभागिता रहती है। पिछले कई वर्षों से मैं अनाथ एवं दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाता आ रहा हूँ क्योंकि इन्हें हमारे प्रेम हमारे सहयोग की आवश्यकता रहती है। उसके बाद सबको श्री गँगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ, देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल, विथरी चैनपुर विधायक डॉ.राघवेंद्र शर्मा, सरंक्षक सी एल शर्मा,पूर्व आर एस एस प्रचारक डॉ. डी सी शर्मा,महंत अजय शर्मा, मोहम्मद नवी ने माँ गँगा एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित कर जन्मदिन समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनंद,पंकज अग्रवाल, योगेश पटेल, डॉ.महेन्द्र सिंह बासु ,अश्वनी ओबराय,डॉ. पवन सक्सेना,डॉ. राम कुमार आर्य, पंडित सुशील पाठक,शिव कुमार बरतरिया,आशुतोष अग्रवाल, वीरेंद्र खंडेलवाल,सी. ए.विनीश अरोरा, राजेंद्र गुलाटी,डॉ.मीना सोंधी,अमर सिंह परमार, पूनम शशि गौतम,जीतेश राज नक्श इंद्रदेव त्रिवेदी,अंकुर सक्सेना,अरविंद अग्रवाल,पूनम भल्ला,कुमारी शहनाज रहे । सभी गणमान्य अतिथियों ने डॉ. रजनीश सक्सेना के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। मुख्य अतिथि विधायक संजीव अग्रवाल ने डॉ. रजनीश सक्सेना के राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यकित्त्व एवं कृतित्व की सराहना कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बरेली की शान बताया। संचालन संस्था प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशेष कुमार ने किया। कार्यक्रम में एशियन नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समां बांधा। प्रथम सत्र में डॉ. रजनीश सक्सेना ने आर्य समाज अनाथालय में बच्चों के साथ केक काट कर एवं फल और मिष्ठान वितरण कर जन्मदिन की सार्थकता सिद्ध की। कार्यक्रम में रोहित रेकरीवाल, चन्द्रभान सिंह रत्नाकर, सौरभ् सक्सेना हरजीत कौर, रवि सक्सेना,नरेंद्र पाल,अश्विनी कश्यप, राकेश कुमार मौर्य, सोनम मसीह,किरण गौतम आदि उपस्थित रहे।अन्त में आभार सरंक्षक सी एल शर्मा ने व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़े के तहत बालिकाओं को कराया गया ऐतिहासिक व अन्य स्थलों का एक्सपोजर विजिट

Thu Dec 7 , 2023
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़े के तहत बालिकाओं को कराया गया ऐतिहासिक व अन्य स्थलों का एक्सपोजर विजिट दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्था द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद बरेली में महिला कल्याण विभाग की ओर से श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी […]

You May Like

advertisement