सनातन श्री राम लीला पत्र परिषद द्वारा राम लीला मंचन

उत्तराखंड
सनातन श्री राम लीला पत्र परिषद द्वारा राम लीला मंचन
मनोज वाधवा
सनातन श्री राम लीला पत्र परिषद द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में आज भगवान श्री राम द्वारा शिव धनुष तोड़ने पर क्रोधित परशुराम जी ( मणि गुप्ता) सीता स्वयंवर स्थल पर पहुंचे और राजा जनक के दरबार में क्रोधित होते हुए गर्जना करते हुए स्वयंवर में मौजूद सभी राजकुमारों को ललकारते हुए पूछते हैं किसकी हिम्मत हुई जिसने यह है शिव धनुष तोड़ा परशुराम के क्रोध से स्वयंवर में मौजूद सभी राजकुमार भयभीत हो जाते हैं श्री राम द्वारा परशुराम का सामना करते हुए बड़े आदर पूर्वक उनसे कहा जाता है की,, हे नाथ_शंभुधनु भजनिहारा
हुईयही कोय एक दास तुम्हारा,,
अर्थात शिव जी का धनुष तोड़ने वाला आपका ही कोई दास होगा
परंतु परशुराम का क्रोध और अधिक बढ़ता गया उनके क्रोधित स्वभाव को देखकर लक्ष्मण ने सामने आकर उनसे कहा, यह ब्राह्मण इस छोटे से धनुष के टूटने पर आप इतना क्रोध कर रहे हैं ऐसे धनुष तो रोज टूटे रहते हैं परशुराम द्वारा लक्ष्मण के उपहास उड़ने पर उनका क्रोध और अधिक बढ़ गया लक्ष्मण( अजय कठेरिया)के व्यंग कटाक्ष परशुराम के क्रोध को और बढ़ते जा रहे थे मंचन में परशुराम के क्रोध से
,थर थर कोपही पुर नर नारी , जनकपुर वास थर थर कांपने लगे इस दृश्य को देखकर पंडाल में मौजूद लोग भी शताब्द, रह गए परशुराम लक्ष्मण संवाद का एकदम जीवंत प्रस्तुति ने दर्शकों को अचंभित कर दिया परशुराम का क्रोध एवं लक्ष्मण के व्यंग्य रूपी उपहास मंचन का मुख्य आकर्षण रहा अंत में श्री राम एवं गुरु विश्वामित्र द्वारा किसी प्रकार से परशुराम का क्रोध शांत किया गया जब परशुराम को भगवान श्री राम की महिमा का ज्ञान हुआ उनकी शक्ति का आभास हुआ तो उन्हें समझते देर नहीं लगी कि श्री राम शिव जी का ही अवतार है और वह शांत होकर श्री राम को प्रणाम कर जंगल में तपस्या करने निकल पड़े इसके पश्चात राम बारात का आयोजन किया गया जिसमें राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के सहित सभी पात्रों ने पूरे पंडाल में राम बारात निकाली जिसमें कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं दर्शक दीर्घा के में मौजूद सभी लोगों ने भाग लिया और नाचते गाती राम बारात पूरे रामलीला मैदान में घूमती हुई पंडाल में पहुंची एवं रामलीला मंच पर सीताराम विवाह संपन्न हुआ देर रात तक चली रामलीला में, राम सीता विवाह में दर्शकों ने भी नाच गाने के साथ राम बारात में भाग लिया, स्त्री पुरुष बच्चे सभी नाचते गाते जय श्री राम के गानों पर झूमते नजर आए, रामलीला मंचन में आज मुख्य रूप से कमेटी अध्यक्ष राजेश गुप्ता महामंत्री मनोज श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष रामचंद्र कश्यप मनोज वाधवा राजेश श्रीवास्तव दिगंबर गुप्ता मुकेश मौर्य उपस्थित थे संचालन गौरीशंकर अग्रवाल ने किया,, मंच व्यवस्था एवं आर्केस्ट्रा का संचालन इंद्रेश गुंबर ने किया,