उत्तराखंड: कांग्रेस संगठन के मुद्दों पर शीर्ष नेताओं के साथ बनेगी रणनीत, दिल्ली में आज होगी बैठक

उत्तराखंड: कांग्रेस संगठन के मुद्दों पर शीर्ष नेताओं के साथ बनेगी रणनीत, दिल्ली में आज होगी बैठक,
सागर मलिक
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली में आज बैठक होगी।
प्रदेश कांग्रेस के संगठनात्मक मुद्दों पर बृहस्पतिवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ रणनीति बनेगी। जिसमें आगामी पंचायत चुनाव के साथ 2027 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल व प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी। जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों के साथ संगठन को मजबूती पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, भुवन कापड़ी समेत अन्य पार्टी नेता शामिल होंगे।




