राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की प्रथम वार्षिक पत्रिका उर्वि का विमोचन संपन्न

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में वार्षिक पत्रिका उर्वि का विमोचन संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली राकेश कुमार ,मंडलीय उप शिक्षा निदेशक तृतीय मंडल बरेली गजेंद्र कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली देवकी सिंह के कर कमलो द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली के सभागार में किया गया l इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका उर्वि के प्रथम संस्करण के प्रकाशन की भूरि भूरि प्रशंसा एवं शुभकामनाएं दी गई और कहा गया कि पत्रिका उर्वि विद्यालय में एक नवीन चेतना जागृत कर छात्रों के उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने में कारगर रहेगी l पत्रिका विद्यालय में हो रही गतिविधियों का आईना होती है तथा बच्चों में रचनात्मक का विकास कर उनके सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करती है उन्होंने कहा कि विद्यालय की प्रधानाचार्य दीप्ति वार्ष्णेय के अथक प्रयास से ही विद्यालय में प्रथम बार पत्रिका का प्रकाशन संभव हो पाया है l मंडलीय उप शिक्षा निदेशक गजेंद्र कुमार द्वारा पत्रिका के प्रथम संस्करण के प्रकाशन की बधाई के साथ-साथ मासिक बाल पत्रिका का भी सुझाव दिया गया जिससे छात्राएं बढ़-चढ़कर अपने भावों, विचारों एवं कल्पनाओं कविताओं एवं लेख रचनाओं के माध्यम से अभिव्यक्ति कर सकें l जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह के द्वारा आगामी वर्षों में भी पत्रिका का प्रकाशन इसी प्रकार जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि विद्यालय की उपलब्धियां एवं विशेषताओं से जनमानस भी लाभान्वित होता रहे l मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया, जिसके अंतर्गत अशोक, आम, बरगद आदि के पौधे लगाए गए तथा ट्री गार्ड लगाकर उन्हें संरक्षित कर दिया गया l अंत में प्रधानाचार्य दीप्ति वार्ष्णेय एवं उप प्रधानाचार्य अनु पाराशरी द्वारा मुख्य अतिथि तथा संपूर्ण संपादक मंडल के सदस्य प्रवक्ता उर्मिला गंगवार (प्रधान संपादक) प्रवक्ता योगिता सक्सेना (सह संपादक) प्रवक्ता नीलम रानी रस्तोगी तथा प्रवक्ता आबादा खानम व सहायक अध्यापिका प्रवीणl श्रीवास्तव, प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत तथा अन्य शिक्षिकाओं व छात्राओं का पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आभार व्यक्त किया गया l कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रवीणl श्रीवास्तव द्वारा किया गया l इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीरही ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ए.एन.टी.एफ.यूनिट व औषधि विभाग, जनपद बरेली की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के 01 सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार, नकदी सहित लाखों रूपये का माल बरामद

Wed Feb 21 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : पुलिस महानिरीक्षक, एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ए०एन०टी०एफ० के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ के अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ए०एन०टी०एफ यूनिट बरेली के पर्यवेक्षण में ए०एन०टी०एफ० यूनिट […]

You May Like

Breaking News

advertisement