Uncategorized
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर याद किया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : कोतवाली के सामने अम्बेडकर पार्क में जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने पहुँचकर भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक और दलितों-शोषितों के मसीहा डॉ.भीमराव रामजी अंबेडकर (बाबासाहेब) की 69वीं पुण्यतिथि के अवसर पर याद करते हुए कहा कि बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर समता, समानता और सामाजिक न्याय के उनके आदर्श हमेशा हमें प्रेरित करते रहेंगे,बाबा साहब हर भारतीय के दिलो में बसते है।
इस मौके पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल,मनोज भारती आदि लोगों से मुलाक़ात की। इस मौके पर डॉ सीताराम राजपूत,निक्की वर्मा,अहमद उल्लाह वारसी आदि रहे।




