सगड़ी आज़मगढ़: तहसील में मिलेगी शहरों जैसी ई-स्टांप की सुविधा- संत रामप्रवेश सिंह

सगड़ी तहसील में मिलेगी शहरों जैसी ई-स्टांप की सुविधा।

संत रामप्रवेश सिंह ने ई-स्टैम्पिग डिजिटल आंनलाईन का किया उद्घाटन।

सगड़ी।
सगड़ी तहसील मुख्यालय पर ई-स्टैम्प आॅनलाइन दुकान का संत रामप्रवेश सिंह ने किया उद्घाटन। सगड़ी तहसील में स्थित ज्ञान बहादुर सिंह द्वारा संचालित आॅनलाइन स्टैम्प, ई-स्टैम्पिग, नोट्री ,बयान हल्फी,बैंक से सम्बंधित सभी कार्य के लिए डिजिटल आॅनलाइन का उद्घाटन संत रामप्रवेश सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर तहसील के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कथाकार संत रामप्रवेश सिंह ने कहा कि अबतक डिजिटल ई-स्टैम्पिग आॅनलाइन की सुविधा शहरों तक ही सीमित थी। ज्ञान बहादुर सिंह द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की व्यवस्था कर के सराहनीय कार्य किया है। आॅनलाइन ई-स्टैम्पिग के उद्घाटन के अवसर पर आनंद सिंह,कलपु सिंह,रामअवध शाही, पवन,रणविजय सिंह,श्यामलाल आदि लोग उपस्थित रहे।विधिवत पूजन अर्चन के बाद डिजिटल आॅनलाइन ई-स्टैम्प का शुभारंभ किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्व मामलों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें: कलेक्टर

Sat Dec 9 , 2023
राजस्व अधिकारियों की बैठक बिलासपुर 09 दिसंबर 2023/ कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता दिखाते हुए समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। आम नागरिकों के प्रकरणों पर समयबद्ध […]

You May Like

advertisement