सरस्वती शिशु मंदिर वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आजमगढ़।29 मार्च नगर पालिका सरस्वती शिशु मंदिर नगर पालिका विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीरामकृष्ण मिश्रा अवकाश प्राप्त जिला गन्ना अधिकारी आजमगढ़ , विशिष्ट अतिथि श्रीमती माधुरी पांडेय एवं विजय नारायण सिंह पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर हरिवंशपुर आजमगढ़ द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। भैया बहनों के उत्साह वर्धन मुख्यअतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु मुख्यअतिथि द्वारा विस्तार से बताया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय पांडे द्वारा विद्यालय के वार्षिक वृत्तांत का वर्णन करते हुए भारतीय नव वर्ष के पूर्व संध्या पर सभी भैया बहनों तथा अभिभावको को ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई। भारतीय संस्कृति के संवर्धन हेतु संस्कृति बोध परियोजना की परीक्षा कराई जाती है जिसमें शिशु वर्ग में बहन आराध्या सिंह कक्षा पंचम तो वही बाल वर्ग में समर पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त करके अपना गौरव स्थापित किया। कार्यक्रम की दृष्टि से वर्षभर विद्यालय में सहयोग करने वाले बहन यशिका श्रीवास्तव,भैया रनद सिंह, भैया देवांश मौर्य का विद्यालय द्वारा सम्मान किया गया । आदर्श बालक भैया सक्षम बरनवाल कक्षा अष्टम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति रही बहन अनन्या गुप्ता कक्षा अष्टम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय पांडेय ने अतिथि महोदय तथा आए हुए अभिभावक के प्रति आभार व्यक्त किया। इस समारोह में विजय ज्ञानेश चंद्र पवन मिश्रा अरविंद मनोज पुरी उमेश दीपमाला अन्नपूर्णा नीलम आकांक्षा वर्मा अलका आकांक्षा मौर्या सहित आचार्य परिवार कर्मचारी तथा भैया बहन उपस्थित रहे।