माघ पूर्णिमा पर किया सत्संग सन्त गुरु रविदास को किया याद

प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर, सिद्ध महालक्ष्मी धाम में हुआ सत्संग।

फिरोजपुर 24 फरवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

माघ पूर्णिमा व सन्त गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर महालक्ष्मी धाम फिरोजपुर शहर में अमृत वेला सदस्यों व मन्दिर कमेटी नें सत्संग कर प्रभात फेरी निकाली श्री सचिन नारंग नें बताया हर साल माघ पूर्णिमा के दिन रविदास जयंती मनाई जाती है। वाराणसी के पास एक गांव में जन्में संत रविदास बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे।उनकी जयंती पर भजन कीर्तन कर उनको याद किया जाता है। उन्हें संत रविदास, गुरु रविदास, रैदास और रोहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता है। संत रविदास ने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। सत्संग में अश्वनी शर्मा, सक्षम बजाज, करन मोंगा, अजय ग्रोवर, नें सुन्दर भजनों का गायन किया सत्संग आरती उपरान्त मन्दिर में सभी भक्तों व राहगीरों के लिए चाय प्रशाद का लंगर लगाया गया सत्संग में अध्यक्ष प्रदीप चानना, ओमप्रकाश धवन, महंत शिवराम, मनोज गखड़,हेमन्त स्याल, रामस्वरूप, संजीव हांडा, व मात्र शक्ति उपस्थित थीं।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: पुलिस मुठभेड में दो बदमाशो के पैर में लगी गोली, एक कांस्टेबल भी घायल,

Sat Feb 24 , 2024
सागर मलिक देहरादून : थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के पैर पर दो गोली लगी […]

You May Like

Breaking News

advertisement